आज डॉ अजय खुद बुलेट चलाकर पहुंचे कदमा, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मिले, जाना उनका हाल चाल

0
min-AddText_06-10-11.21.34.jpg

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार मोटरसाइकिल चलाते हुए जमशेदपुर के कदमा स्थित वॉकर्स ट्रैक पहुंचे जहां लोगों ने उनका अभिवादन किया और अपनी बातों को उनके समक्ष रखा।

डॉ अजय ने दैनिक मॉर्निंग वाक करने वाले लोगो से मुलाकात की एवं उनका कुशल मंगल जाना डॉ अजय को अचानक पहुंचते देख लोगों को 90 के दशक के डॉ अजय के स•प का कार्यकाल याद आ गया, तब भी वे ऐसे ही अचानक लोगों के बीच पहुँच जाते थे।

डॉ अजय ने कहा कि अब वह प्रतिदिन सुबह, अपनी मोटरसाइकिल से ही जमशेदपुर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे और आम जनता से मिलेंगे, इससे वह क्षेत्र की जन समस्याओं की भी जानकारी ले सकेंगे और इन समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे।

कदमा वॉकर्स ट्रैक में पर कांग्रेस औ बी की सेल के कोल्हान प्रभारी सह समाजसेवी धर्मेन्द्र सोनकर ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ डॉ अजय कुमार का अभिवादन किया। डॉ अजय के मोटरसाइकिल काफिले में उनके साथ उनके समर्थक करनवीर सिंह, धीरज गुप्ता, सनी सिंह, इमरान आलम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे