रामगढ़ में बिजली की समस्या को लेकर धनंजय कुमार पुटुष के नेतृत्व में लोगों ने रामगढ़ बिजली विभाग और डीवीसी कार्यालय में लालटेन टांग कर किया विरोध

0
Screenshot_20220124-173211_WhatsAppBusiness

रामगढ़ जिला में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोग बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर ही उनकी प्रतिमा के सामने बिजली के लिए मौन प्रदर्शन कर आंदोलन का बिगुल फूक दिया था।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को रामगढ़ के आम लोगो व अपने समर्थको के साथ मिलकर धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ के बिजली विभाग और डीवीसी के कार्यालय पहुंच कर उसके गेट पर “लालटेन” टांग दिया और मोमबत्ती जला का बिजली कटौती के प्रति अपना विरोध जताया।
आम लोगों को संबोधित करते हुए धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: बिजली की बद्दतर स्थिति से रामगढ़ जिला के लोग परेशान है,व्यापारी अपना व्यापार नही कर पा रहे है,छात्र अपनी पढ़ाई नही कर पा रहे है। आम जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है, लेकिन देखने वाला कोई नही है। ऐसे में हम रामगढ़ की जनता को राजनीति के चक्कर मे पीसने नही देंगे।
सरकार और विभाग को 26 जनवरी तक का मोहलत हमलोगों ने दिया है।
अगर 26 जनवरी तक रामगढ़ जिला की बिजली कटौती कम नही की जाती है तो हम रामगढ़ की आम जनता,छात्रों और व्यापारियों को साथ लेकर बिजली के लिए सड़क पर उतर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी औऱ शाहिद भगत सिंह जी के नक्से कदम पर चलते हुए उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।

कार्यक्रम में पिंटू मालाकार,कैलास महतो,गुरप्रीत सिंह,सुरेंद्र राम,सुमित वर्मा,विक्की बाबा,अजय राम,अमित पटेल,टिंकू तिवारी,अमित गुप्ता, विकास यादव,विकास यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे