घाटशिला स्थित कदमडीही के दो बच्चों की पानी मे डूबने से हुई मौत, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के पहल पर शुरू हुई पोस्टमार्टम की प्रक्रिया

0
AddText_07-14-08.14.55.jpg

लगातार हो रही बारिश के कारण घाटशिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चारों और पानी भरा पड़ा हुआ है। ऐसे में आज कदमडीही गांव में दो बच्चों की अचानक पानी मे डूबने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा दोनों बच्चों को घाटशिला अनुमंडल के अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया गया लेकिन उन्हें वहां पदस्थापित महिला डॉक्टर के द्वारा बिना पार्थिव शरीर को देखे ही पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया गया और एमजीएम अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण और एमजीएम पहुँचने में दिन में पोस्टमार्टम होने की समय सीमा ख़त्म होने के डर से परिवार के लोग परेशान थे।

हो रही देरी को देखते हुए परिजनों के द्वारा टीम नाम्या के सदस्य पूर्णेन्दु पात्रा से सम्पर्क किया। इस मामले को उन्होंने ट्वीट करते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी से मदद की गुहार लगायी।
प्रदेश प्रवक्ता ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिविल सर्जन और अनुमंडल पदाधिकारी से बात की और पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू होने की जानकारी दी।

परिजनों के द्वारा अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने से मना करने पर सिविल सर्जन को चिट्ठी लिखकर अपनी दुखड़ा को प्रकट किया है, आगे इस तरह की कोई घटना ना हो इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया है।

बताया जा रहा की प्रशासन डॉक्टर की इस लापरवाही पर सख्त कदम लेने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे