झरिया थाना के दारोगा पर KCN TV चैनल के संवाददाता ने लगाया अभद्रता का आरोप, एसएसपी, डीसी सहित सीएम से किया कार्रवाई का आग्रह

0
20211229_185929

झरिया थाना के दारोगा सचिनान्द गुप्ता द्ववारा के सी एन टीवी चैनल के पत्रकार शमीम शाह को समाचार संकलन करने पर गाली-गलौज तथा उनकी प्रेस आईडी आधार कार्ड जबरन जब्त कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।

मंगलवार को केसीएन टीवी चैनल के संवाददाता ने पत्र लिख एसएसपी एवं डीसी को सौंपा, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम को भी इस संबंध में शिकायत की।

इस मामले को लेकर पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने ट्वीट कर धनबाद पुलिस से जांच कर दारोगा apr उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे