✍️ Anit Kumar Singh
सोशल मीडिया है तो बड़े काम की चीज, चंद मिनटों में लोगो से जुड़ सकते है, अपने हर अच्छी- बुरी बातें, दिनचर्या, मनोरंजन, पढ़ाई- लिखाई, समाचार जैसे कई महत्वपूर्ण चीजे यहां पर बता और जान भी सकते है। फेसबुक, इंस्टाग्राम तो आसान है उपयोग में इसलिए ज्यादा पॉपुलर है ही पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर थोड़ा टेढ़ा है पर काम के मामले में बात करें तो यह सबसे ज्यादा असरकारक है। सरकार, प्रशासन या किन्हीं को अपनी बातें पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है ट्विटर। वर्तमान में मीडिया जगत इस माध्यम का काफी इस्तेमाल कर रहा, वहीं नेता गण भी इसमें पीछे नहीं। ट्विटर की काफी अच्छाईयां है तो कई खामियां भी है। कम शब्दों में अपनी बातों को रखना होता है, बड़े वीडियो नही अपलोड हो पाते, ज्यादा फोटो नही डाल सकते, पर टैग करो किसी को और पल भर में उसे अपने बातों से अवगत करा पाते है।
किंतु ट्विटर की दुनिया थोड़ी अजीब, बेरुखी सी है।
फॉलोअर्स, लाइक्स, रिट्वीट के लिए लोग आपाधापी करते रहते है। यहां फॉलोअर्स पाना काफी कठिन होता है, लोग सालों- साल ट्विटर पर सक्रिय होने के बावजूद फॉलोअर्स नही प्राप्त कर पाते। वहीं वेरिफाइड अकाउंट्स का एक अलग क्रेज है, ब्लू टिक जिसे हो वो तो यहां अपने को यहां के सिकंदर ही समझते है। एक ब्लू टिक धारी दूसरे ब्लू टिक धारी से अपनापन दर्शा ही देते है, वहीं आम अकाउंट वालो को वो तवज्जो नहीं मिलती। इस ट्विटर की दुनिया में काफी तिकड़म बाजी भी है, युवा और अन्य लोग भी फॉलोअर्स और ब्लू टिक पाने के लिए कई तिकड़मबाजी अपनाते है। कोई लड़की बन फॉलोअर्स बढ़ाता है, तो दूसरे प्रतिष्ठित, प्रख्यात लोगो ने नाम पर फर्जी एकाउंट बनाकर। इतना ही नहीं ब्लू टिक के लिए सैकड़ों ऐसे मिल जायेंगे जो पत्रकार बने फिरते है।
नाम बदलकर, दूसरे के नाम पर, बार बार हैंडल बदल कर, ट्रोल कर- कर, यहां विख्यात होने को हजारों आतुर मिले जाएंगे।
किंतु कुछ ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो अपने काम से लोगो को प्रभावित कर उनको अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। उनमें से ही एक है दिल्ली में रहने वाले अजयेंद्र उर्मिला त्रिपाठी जी, जो मूलतः बलिया, यूपी के रहने वाले है पर फिलहाल दिल्ली में प्रोग्रामर और सोशल मीडिया रिसर्चर है। सोशल मीडिया के शरलॉक होम्स या व्योमकेश बक्शी कह लीजिए इनको, जितने इन्होंने अपने बेहतरीन काम की वजह से यहां फॉलोअर्स बनाए होंगे उससे ज्यादा उनको ब्लॉक करने वाले मिल जाएंगे।
काम ही इनका ऐसा है ट्विटर की गलतियों को निकालने के अलावा ये छद्म भेष धारी लोगों के लिए महाकाल बनकर प्रकट हो जाते हैं और पल भर में उनके कच्चे चिट्ठे खोल कर रख देते हैं। कब वो लड़की थे, कब वो लड़के थे, कब किसके रोल में थे, सब कुछ अर्थात पूरी कुंडली ही निकाल कर रख देते है। पूरे सिलसिलेवार ढंग से कहानी की तरह सच को उजागर करते रहते है। वो सच के लिए लड़ पड़ते है और झूठे, फर्जी लोगो को आइना दिखाते आ रहे है।
उदाहरण के तौर पर जैसे ऊपर के लिंक में आप देख सकते हैं की ये बच्ची सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव बनी थी, जिसे अज्येंद्र जी ने पर्दाफाश किया की ये कौन है और किस तरह फेक अकाउंट बनाकर प्रसिद्धि और फॉलोअर्स पाई है।
एक और काफी दिलचस्प मामला बताते है, हालिया कर्नाटक हिजाब मुद्दे के बाद प्रकाश में आई मुस्कान के ट्विटर अकाउंट का, जिसके वीडियो वायरल होने के बाद फटाफट कई अकाउंट बन गए जो सभी फेक ही थे और उनका पर्दाफाश कर सभी के सामने सच्चाई लाई हमारे अजयेंद्र ने ही।
उनके इस खोजी, थोड़ा हटके कार्य शैली को लेकर हमेशा लोग उन्हे कोसते भी है, कोई उन्हे मोस्ट हेटेड पर्सन बोलता है, तो कोई बोलता है कि ट्विटर ने उन्हे ये काम दिया है। सबकी बातो को मजेदार अंदाज में जवाब देकर अज्येंद्र जी हमेशा मुस्कुराते रहते है। हमेशा वो ठंडे दिमाग में ही प्रतीत होते है और सबसे खास बात यह कि वो हर एक को उतना ही महत्व देते है और जवाब देना, ट्रोलर को उन्ही के अंदाज में पेश आना, लोगों को शुभकामनाएं देना, और मुसीबत में लोगो के काम आने की उनकी कोशिशें उनको सबसे जुदा बनाती है।
उन्होंने कुछ महीने पहले ही www.thecronology.com नाम से एक पोर्टल की शुरुआत भी की है, जिसके माध्यम से ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर फैले गंदगी और विभिन्न तरह की त्रुटियों के बारे में उजागर करने के साथ- साथ लोगो को अहम जानकारियां पहुंचा जागरूक भी कर रहे।
उनके अभूतपूर्व कार्यों के कारण ही लोग उन्हे खासा पसंद भी करने लगे है और फॉलोअर्स के साथ वो अब ट्विटर पर वेरिफाई भी हो चुके है। ट्विटर द्वारा ब्लू बैज मिलने के बाद भी वो सरल और सहज बने एक स्वस्थ, पारदर्शी और त्रुटिहीन ट्विटर बनाने की ओर प्रयासरत है।
नोट: उपरोक्त में वर्णित लेख लेखक के निजी विचार है।
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…
सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…