दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस वर्कशॉप आज से रैमसन रेसीडेंसी, धनबाद में प्रारंभ
धनबाद : गत दो वर्ष उपरांत आज 16 जून से रामसन रेसिडेंसी में दी आर्ट ऑफ लिविंग की तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम 18 वर्ष से बड़े लोगो के लिए प्रारंभ हुआ। इस कार्यशाला का संचालन स्टेट कोऑर्डिनेटर टीचर सोनाली सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर व स्टेट चिल्ड्रंस एंड टींस कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह के साथ बीआईटी मेसरा के एलुमनी गौतम जगन्नाथ कर रहे है।
हैप्पीनेस कार्यशाला तीन दिवसीय 16 से 18 जून तक चलेगी जिसमे प्रतिभागी, योगासन, प्राणायाम, ज्ञान, ध्यान के साथ सुदर्शन क्रिया सीखे, जिसके निरंतर अभ्यास से मन शांत, रोग प्रतिरोध शक्ति की वृद्धि, जीवन कार्य में कुशलता, बुद्धि तीक्ष्ण व कार्य निपुण बन पाएंगे।
श्री श्री रवि शंकर जी की 156 से भी ज्यादा देशों में कार्यशाला सफलतापूर्वक और लोकप्रिय है। इसकी लाभ लाखो जन जन ने पाया है। आज की कार्यशाला के प्रतिभागी चंदा वर्मा अपने निजी जीवन में अपने को स्वस्थ और तनावमुक्त रहने के लिए इस कार्यशाला में भाग ले रही है, वही अरुणिमका घोष को अपने व्यक्तित्व में सुधार हेतु। इस कार्यशाला में हेमलता सिंह, पूनम सिंह, सुनीता देवी, सोनम कुमार, वागेश्वरी आदि भाग ले रही है।