पलामू का तेलियाबांध जल संयंत्र बंद होने से हजारों लोग दूषित जल पीने को मजबूर
पलामू जिले के चुकरु पंचायत के तेलियाबांध का जल-परियोजना काफी दिनों से बंद है। पानी के सप्लाई नहीं होने से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीण इससे प्रभावित हुए हैं। स्वच्छ और समय पर पानी उन्हे उपलब्ध नहीं हो पा रहा, जिस कारण वो चापानल या कुएं का पानी प्रयोग कर रहे पर इस इलाके के पानी में रासायनिक तत्व ‘फ्लोराइड’ की मात्रा अधिक होने से तरह तरह की बीमारियों से वो ग्रसित भी हो रहे।
आज पलामू के सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला अपने टीम के साथ तेलियाबांध पहुंचे थे और वहां जाकर संयंत्र का जायजा लिए और लोगो की हो रही परेशानियों से भी अवगत हुए। ग्रामीण RO लगाने में आर्थिक रूप से सक्षम है नही और साधारण वाटर फिल्टर पानी को स्वच्छ करने में पूर्ण रूप से सहायक है नही वहां पर, अतः उन्होंने पेयजल मंत्री और मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और आग्रह किया है कि इस जल संयंत्र को यथाशीघ्र चालू कराई जाए ताकि इस क्षेत्र के लोग स्वच्छ पानी पी सके और अन्य कामों में उपयोग कर सके।
सन्नी शुक्ला जी के साथ इस दौरान उनके टीम के सदस्य अमरेन्द्र कुमार, रणधीर तिवारी, अमित पांडेय, शाहबाज खान, शाहिद ज़फर, संजीव कुमार आदि थे।