सन्नी शुक्ला की टीम और मत्स्य पालकों ने विधानसभा सामान्य प्रयोजन समिति के सामने उठाया गलत तरीके से तालाब आवंटन का मुद्दा
पलामू के युवा समाजसेवी सन्नी शुक्ला के नेतृत्व में उनकी टीम और मत्स्य-पालकों ने तालाब के गलत आवंटन का मुद्दा विधानसभा सामान्य प्रयोजन समिति के सामने उठाया। सन्नी शुक्ला ने बताया कि कैसे जिला मत्स्य पदाधिकारी, पलामू द्वारा मनातू अंचल में जलकरों की बंदोबस्ती में मनमानी की जा रही है एवम मत्स्य-जीवी सहयोग समिति की अनदेखी कर अपात्र लोगों की बंदोबस्ती की जा रही है। जिससे आज अनेक परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है।
समिति की सदस्या श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने सबकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और भरोसा दिलाया कि ये मामला सैकड़ों परिवारों की आजीविका का है। मत्स्य-पालकों को न्याय जरूर मिलेगा।
इससे पहले देवानन्द भारद्वाज ने पुष्पगुच्छ दे कर श्रीमती दीपिका पांडे सिंह का पलामू में स्वागत किया। साथ ही इस दौरान टीम के सदस्य रणधीर तिवारी, रोहित सिंह, आशीष कुमार, मुकेश चौधरी, अमित शेखर, शाहबाज खान, संजीव कुमार ने उन्हें पलामू की समस्याओं से अवगत कराया।