पलामू के विभिन्न समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला और उनकी टीम ने आयुक्त से किया मुलाकात
मेदिनीनगर (पलामू): मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला और उनके टीम के सदस्य जिले के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओ को लगातार उठाते आए है। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में भी लोगो की हर संभव सहायता पहुंचाई , वहीं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण जैसे कार्य भी करते आ रहे।
आज वे क्षेत्र की कई पुरानी समस्याओं के संबंध में आयुक्त जटाशंकर चौधरी से मिले। सन्नी शुक्ला , रणधीर तिवारी, जीशान अली एवं अमित पांडेय ने आयुक्त से मिलकर पलामू की कई पुरानी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इन युवाओं की टीम ने रामगढ़ प्रखंड में अस्पताल भवन बनने के बाद भी ग्रामीणों का इलाज शुरू नहीं होने संबंधी समस्याओं की जानकारी आयुक्त को दी। वहीं केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटित होने के बावजूद भवन निर्माण कार्य चालू नहीं होने तथा सदर प्रखंड के बंद पड़े चुकरू जल परियोजना को शुरू कराने एवं फ्लोराइड से ग्रामीणों को निजात दिलाने की मांग की। टीम के सदस्यों ने इन समस्याओं का निदान की उम्मीद जताई।
आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने युवाओं को भरोसा दिया कि जनहित को सर्वोपरी मानते हुए सरकारी प्रावधानों के अनुरूप नियमानुकूल उचित कार्रवाई की जाएगी।