भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर ओंफालोसिल से पीड़ित 2 वर्षीय बच्ची के सफल ऑपरेशन के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम निवासी मनींद्र नाथ महतो की 2 वर्षीय बच्ची देवश्री महतो Omphalocele जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारण परिवार अपनी बच्ची का इलाज नहीं करवा पा रहा था, जिसके बारे में बोड़ाम क्षेत्र निवासी परेश दत्ता ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी को अवगत कराया था। बच्ची की गंभीर बीमारी को देखते हुए कुणाल ने अपने नाम्या स्माइल फाउंडेशन की सदस्य निधि केडिया को इस बच्ची के जल्द इलाज हेतु जिम्मा दिया था, जिसके पश्चात बच्ची को जिले के ही डॉ अभिषेक चाइल्ड हॉस्पिटल ऑपरेशन हेतु भर्ती कराया गया था। 30 मार्च को देवश्री का सफल ऑपरेशन हुआ और 6 दिनों के बाद आज हनुमान जयंती के दिन बच्ची को डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया।
फिलहाल कुणाल षाड़ंगी वायरल फीवर होने के कारण बच्ची से मिलने जा नही सके, पर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के चंचल भाटिया वहां मौजूद रहे और बच्ची के डिस्चार्ज की सभी प्रक्रिया पूरी करवा घर भेजा। देवश्री के सफल ऑपरेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर कुणाल ने खुशी जताई और जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की है।