छात्र कांग्रेस चतरा ने प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में किया देश बचाओ शिक्षा बचाओ का पोस्टर लांच…
चतरा जिला एनएसयूआइ कमेटी की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रम शिक्षा बचाओ देश बचाओ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को एनएसयूआइ चतरा की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय में पोस्टर लांच किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि छात्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी , विशिष्ट अतिथि प्रताप शेखर व प्रदेश संयोजक राणा शिवेंदु शंकर रहे । विद्यार्थियों के बीच इस कैंपेन के संबंध में,कॉलेज और युनिवर्सिटी सभी को जागरूक किया जाना है। हर जरूरतमंद छात्रों को हरसंभव मदद किया जाएगा । विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जुड़ने के आह्वान किया गया ताकि इस बेलगाम सरकार को देश के सरकारी सम्पतियों को नीलम करने से रोक सके ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा आज जिस प्रकार देश में युवाओं के बीच एक निराशा का माहौल छाया हुआ है उसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। आज रोजगार बस एक चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है। तीन साल होने के पश्चात भी रेलवे का एग्जाम संपूर्ण नहीं हो पाया है और ना ही उसके बाद कोई नई वैकेंसी निकली। आज जो भी परीक्षाएं जैसे कि नीट, जेईई जैसे परीक्षाएं हो रही है वह भी केंद्र सरकार निष्पक्ष करवाने में सक्षम नहीं है।
साथ ही चतरा दौरे पर एनएसयूआई झारखंड प्रदेश महासचिव प्रताप शेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की नई शिक्षा नीति से केवल अमीरों के बच्चों को ही लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लाकर बच्चों के भविष्य को व्यवसाय बनाने का काम कर रही है। एनएसयूआई छात्रों के हक के लिए लड़ी है और सदा लड़ेगी और हम इस गूंगी बाहरी सरकार को छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने देंगे ।
मौके पर जिला अध्यक्ष धीरज अम्बेडकर ने कहा की यह शिक्षा नीति गरीब व सामान्य छात्र छात्राओं के लिए पुर्णत: अहितकारी है और नई शिक्षा नीति झारखंड के गरीब व सामान्य परिवारों के बच्चों व बच्चियों को अपना भविष्य संवारने में बड़ा बाधक बनेगा। झारखंड के अंधिकाश कॉलेज में न होस्टल की सुविधा है न ही उन्हे पढ़ाने के लिए प्रर्याप्त टीचर ही है।