भाजपा नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर कड़ा हमला बोला।
मरांडी ने राज्य सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में नियम कानून को ताखे पर रख दिया है। और वही हो रहा जैसा सत्ता में बैठे लोग चाहते हैं। पैसे का खुलेआम लेनदेन है। काम उसी का हो रहा जो चढ़ावा दे रहा। भले वह नियम विरुद्ध क्यों न हो।
उन्होंने कहा कि आज राज्य के हालात भ्रष्टाचार में वैसे ही हो गए जैसे कभी संयुक्त बिहार में थे। कभी बिहार से बाहर बिहार के बताने में शर्म आती थी आज झारखंड के बताने में।
उन्होंने कहा कि यह झामुमो कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार जनता की सेवा केलिये नही बनी बल्कि राज्य के खनिज संसाधनों को लूटने और अपने चहेतों,भ्रष्ट अधिकारियों से लुटवाने केलिये बनी है। 28 महीनों के शासनकाल में यह पूरी तरह प्रमाणित हो चुका है।
उन्होंने कहा कि आज राज्य में केवल लूट,और ध्वस्त कानून व्यवस्था की ही चर्चा हो रही।इस सरकार ने कार्यपालिका ,विधायिका की परिभाषा ही बदल कर रख दी।
कहा कि आज मनपसंद कांट्रेक्टर केलिये नियम कुछ और और दूसरे केलिये और।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई बार बालू पर राज्य सरकार का जवाब आया परंतु कार्रवाई अबतक शून्य है। राज्य में गरीबों के आवास बालू के अभाव में नही बन पा रहे।अगर कोई जरूरत मंद गरीब कही नदी नालों से बालू उठा लेता है तो उसपर तुरंत पुलिसिया कार्रवाई हो जाती है।
कही किसी कांट्रेक्टर को पर्यावरण रिपोर्ट नही मिलता तो उसका लीज रद्द हो जाता लेकिन चहेतों केलिये ऐसे नियम बदल जाते हैं।
सत्ता के संरक्षण में मुख्यमंत्री स्वयं,अपनी पत्नी,प्रेस सलाहकार,विधायक प्रतिनिधि,उनकी पत्नी,उपायुक्त की पत्नी सबके नाम खान खनिज के पट्टे आवंटित हुए।
मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन के पार्टनरशिप कंपनी ग्रैंड माइनिंग जिसे पिछली सरकार ने अवैध माइनिंग केलिये फाइन किया था ,उसे भी जमा नही कराया गया।
उल्टे खदान तक जंगलों में अवैध रास्ते बना दिये गए। जब स्थानीय लोगों ने इसपर केस दर्ज कराए तो अबतक कोई कार्रवाई नही हुई।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्ट अधिकारियों और सत्ता में बैठे नेताओं के बीच साठगांठ है। इसीलिये पैसा कहीं और पकड़ाता है,और सड़कों पर रोता,चिल्लाता कोई और है। कांटा कहीं चुभता है लेकिन दर्द कही और हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में एक नही अनेकों आरोप से घिरे पदाधिकारी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे हैं।
रांची उपायुक्त की बाजरा एवम बरियातू की जमीन के आरोपों की रिपोर्ट उनके खिलाफ है फिर भी वे महत्वपूर्ण पद पर बैठे हैं।
कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि यह सरकार राज्य को लूटने के लिये बनी है।
Eमरांडी ने कहा कि भाजपा ऐसी सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ रही है। पंचायत चुनाव के बाद पार्टी का आंदोलन और तेज होगा।
भाजपा का आंदोलन इस भ्रष्ट,निकम्मी और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगा।
प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवम प्रवक्ता सरोज सिंह उपस्थित थे।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…