झारखण्ड के कार्यरत 332 ई-मैनेजर्स कर्मियों का सेवा विस्तार हो- डाॅ.अजय कुमार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखण्ड के विभिन्न जिलों में कार्यरत 332 ई-मैनेजर्स (E-Managers) कर्मियों के सेवा विस्तार का अनुरोध किया है।
डाॅ.अजय कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र में कहा कि 332 ई- मैनेजर्स (E-Managers) कि नियुक्ति वर्ष 2017 संविदा के अधार पर कि गई थी एवं वर्ष 2017 से 2019 तक सभी ने विभाग द्वारा एवं अपने वरीय पदाधिकारी द्वारा सौपे गये सभी कार्यों का निष्पादन ससमय एवं निष्ठा पूर्वक किया, जिस संबंध में विभाग द्वारा सभी उपायुक्त से मूल्यांकन का भी मांग की गई थी , सभी उपायुक्त द्वारा सभी ई-मैनेजर्स की कार्यों को संतोषजनक बताते हुये सेवा अवधि विस्तार की मांग भी विभाग से की गई थी परन्तु बजटीय उपबंध नही रहने के कारण ई- मनेजर्स का अवधि विस्तार नही करने का निर्णय लिया गया।
पिछले दो वर्षों से ई- मनेजर्स बेरोजगार हैं, जिस कारण इनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है इनमे से कई के उम्र भी 35 वर्ष पार हो चुकी है जिस कारण से वे अब किसी भी सरकारी बहाली से वंचित रहेंगे। अत: डॉ अजय ने आग्रह किया है कि इन सभी ई- मैनेजर्स के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अवधि विस्तार करवाने की कृपा की जाए।