स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानो को कोविड प्रोटोकॉल के अधीन खोलने की अनुमति दी जाए : डॉ अजय कुमार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कुछ दिनों के अंदर विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज उठाई है, हाल में ही उन्होंने पार्क, प्ले ग्राउंड खोलने, धार्मिक स्थलों को आम जनता के लिए खोलने आदि के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था। आज उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर झारखंड में कोविड प्रोटोकॉल के अधीन स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोलने की अनुमति मांगी है।
पत्र में डॉ अजय ने लिखा है कि एक तरफ जहां बच्चें स्कूल बंद होने के कारण शिक्षा से बहुत दूर जा चूके है वही दूसरी और प्रदेश के हजारो स्कूलों के लाखों अध्यापकों, ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना काल के कारण शिक्षा क्षेत्र को बहुत नुक्सान हुआ है। लगभग सभी गतिविधियां आंरभ हो चुकी है, लेकिन स्कूल, कॉलेज अभी तक नहीं खुल पाए है और आनलाइन क्लासेज से बच्चे मोबाइलों में सिमट कर रह गए है। बच्चों के अभिभावक भी यह चाहते है कि जल्द से जल्द स्कूल, कॉलेज खोले जाए ताकि शिक्षा में आगामी भविष्य की योजनाएं पूरी की जा सके। यह शिक्षा सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया तो प्राइवेट स्कूल खत्म हो जाएंगें और उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा, जो कि शिक्षा के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत शिक्षण संस्थान खोलने की दिशा में कदम उठाने की योजना बनानी चाहिए ताकि शिक्षण संस्थान इन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और हमारे देश के भविष्य के लिए शिक्षा का मंदिर खोल सकें।