झारक्राफ्ट कर्मियों को लंबित वेतन देने का आदेश दे झारखंड सरकार:- डॉ अजय कुमार
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं आईपीएस डॉ अजय कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि झारक्राफ्ट में नियुक्त किए गए कर्मियों को जल्द से जल्द लंबित वेतन देने का आदेश दे झारखंड सरकार।
फरवरी 2021 के बाद से उनके वेतन की राशि लंबित है।जिससे इनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई कर्मी लोन लेकर किसी तरह से अपना घर चला रहे हैैं।इस महामारी के दौरान कर्मचारी के परिवारों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। झारक्राफ्ट के कर्मचारी बिलकुल असहाय हो गए हैं।
डॉ अजय ने कहा कि वह माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले को देखें और उनके लंबित वेतन को जारी करने का आदेश दें ताकि झारक्राफ्ट के कर्मचारियों को ऐसी मुश्किल स्थिति से राहत मिल सके।