भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के पहल पर राइफल शूटिंग के युवा खिलाड़ियों को जमशेदपुर राइफल क्लब में अभ्यास की मिली विशेष अनुमति

0
min-IMG-20210630-WA0004.jpg

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के राइफल शूटिंग इवेंट के ट्रायल में जमशेदपुर के शीर्ष आदित्य कश्यप और वरुण दुबे का चयन हुआ है पर कोरोना काल में जमशेदपुर स्थित राइफल क्लब बंद होने के कारण वे अभ्यास कर नही पा रहे थे, और ट्रायल में 18 दिन शेष होने के कारण परेशान थे। उनकी समस्या को लेकर शीर्ष आदित्य के पिता अरविंद ओझा ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी से बात की और मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने मांग कि की जमशेदपुर स्थित राइफल शूटिंग क्लब में अभ्यास करने की अनुमति दिलाई जाए, इस दौरान दोनों सभी तरह के कॉविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता ने इस विषय पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से बात की और आग्रह किया कि इन उभरते हुए खिलाड़ियों को विशेष रूप से राइफल क्लब में अभ्यास करने की अनुमति दी जाए। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने इसकी अनुमति 24 घंटो के अंदर ही प्रदान कर दी है। दोनो उभरते खिलाड़ियों के अभ्यास की अनुमति मिलने पर उनके अभिभावक संग
झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन ने भी पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे