राँची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री को राँची में विकास को नई गति प्रदान करने के लिए एक आग्रह पत्र भी सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रगति 2020-21 की प्रति भी सौंपी। सांसद ने उनसे कहा कि राँची के विकास को और भी गति प्रदान की जा सके, इसके लिए यहां जन सुविधाओं में विस्तार की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री को दिए आग्रह पत्र में सेठ ने कहा कि हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) राँची की लाइफ लाइन है, इस पर राँची व आसपास के 50 हजार से अधिक परिवारों की निर्भरता है। 60 के दशक में स्थापित यह संस्थान इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। इसके पुनरुद्धार की आवश्यकता है ताकि झारखण्ड व देश का गौरव HEC अपना गौरव पुनः हासिल कर सके। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री से एचईसी के पुनरुद्धार के लिए ठोस कदम उठाए जाने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने राँची में रिम्स के अतिरिक्त एम्स की माँग करते हुए सांसद ने कहा कि राँची झारखण्ड की राजधानी है। चिकित्सकीय आवश्यकताओं/उपचार के लिए यहाँ झारखण्ड ही नहीं बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि स्थानों से भी नागरिक आते हैं। सरकारी उपचार की व्यवस्था के नाम पर यहाँ एकमात्र राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) है। बढ़ती आबादी को देखते हुए राँची में AIIMS की आवश्यकता महसूस हो रही है ताकि यहाँ और बेहतर चिकित्सकीय संसाधन व उपचार की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसपर पहल किए जाने का आग्रह किया। राँची में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए सांसद ने मोनो रेल की माँग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राँची की आबादी 36 लाख के आसपास है। जनसंख्या के बढ़ते दबाव के कारण राँची में यातायात व्यवस्था बहुत ही जटिल हो चुकी है। यहाँ यातायात व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए मोनो रेल के परिचालन की आवश्यकता है। मोनो रेल के परिचालन से यहाँ के नागरिकों को सुगम यातायात की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी। सेठ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने हर बात को गंभीरता से सुना और झारखण्ड की स्थिति पर भी चर्चा करते हुए, विस्तृत जानकारी ली।
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…
सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…