पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में NSUI का अनोखा प्रदर्शन। पेट्रोल पंप के सामने भीख मांगकर,अर्धनग्न होकर किया केंद्र सरकार का विरोध

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ झारखंड कांग्रेस द्वारा आज राज्य भर में प्रदर्शन किया जा रहा। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ली है। झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में हटिया सुलांकि स्थित पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में भीख मांगकर, अर्धनग्न होकर इस बढ़ोतरी को फौरन वापस लेने की मांग को लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया। विदित हो कि पूरा देश इस महामारी के बीच भी पेट्रोल औऱ डीज़ल की आसमान छूती कीमतों का गवाह रहा है। मौके पर इंदरजीत सिंह ने कहा कि ईंधन के मूल्य मे यह ऐतिहासिक औऱ निरंतर बढ़ोतरी ऐसे समय हो रही जब देश की आम जनता कोविद -19 की दूसरी लहर की मार से जूझ रहे है। देश के कई हिस्सों मे पेट्रोल की कीमते 100 रूपया प्रति लीटर का अकड़ा भी पर कर गयी है। इसके चलते लगभग सभी घरेलु सामानो औऱ अवश्ययाक वस्तुओ के कीमतों मे अपर्तियशित बृद्धि होंगी। ये केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनता की अभूतपूर्व लूट का उदहारण है।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनता की लूट के खिलाफ पुरे देश मे आज पेट्रोल पम्पो के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन एव ईंधन की कीमतों मे की गयी इस बढ़ोतरी को फ़ौरन वापस लेने की मांग करने का निर्णय लिया है। मौके पर इंदरजीत सिंह,आरुषि वंदनां, आकाश रजवार,रवि राज, विजय आनंद, मुकेश महतो,राहुल महतो, अभिजीत बाउरी, शोएब खान, चंदन, अभिषेक सिंह, आकाश चंद्रा, निर्मल तिरकी, राज सिंह, जॉन धर, अंकित, उज्वल, करण मौजूद थे।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago