प्रधानमंत्री मोदी जी के पास अमेरिका जाने का समय है, पर देश के किसानो के लिए नही: तेजस वाछानी

किसान आंदोलन के 300 दिन पूर्ण होने पर भारतीय युवा कांग्रेस, गुजरात के प्रवक्ता तेजस वाछानी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि देश का किसान प्रधानमंत्री जी के घर से 20 किलोमीटर की दूरी पर पिछले 300 दिन से बेठा हुआ है 650 ज्यादा किसान ने अपनी जान गवाई है लेकिन इसके पश्चात भी प्रधानमंत्री जी ने श्रद्धांजलि के दो शब्द नही बोले।

प्रधानमंत्री जी अमेरिका जा सकते है लेकिन 20 किलोमीटर दुरी पर बैठे किसान से बात नही कर सकते आखिर इतना अंहकार ओर अभिमान क्यो ?
तेजस वाछानी कृषि कानून के बारे आगे बताते कहा की प्रथम कानुन कृषि मंडियों के व्यापार को बंध करेगा, द्वितीय कानून किसानों को न्यायलय में जाने से वर्जित करेगा और तीसरे कानून के कारण मुनाफाखोरी व महंगाई बढ़ेगी। अर्थात प्रथा कानून से उचित मूल्य नही, दुसरे से कानून से न्याय नही और तीसरे कानून से काला बाज़ारी को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश प्रवक्ता तेजस वाछानी ने हमारे संवादाता से विस्तृत में तीनों कृषि विरोधी काले कानूनों के देश के किसान, उसकी आजीविका तथा कृषि व्यापार पर इन कानूनों के नकारात्मक प्रभावों के बारे बताया। विशेष तौर पर दूसरे कृषि कानून मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक 2020, में किसानों और व्यापारी के मध्य विवाद के दौरान किसान को न्यायालय में जाने से वर्जित करता है, अर्थात कि किसान और व्यापारी के बीच दौरान दोनों सर्वप्रथम को SDM के पास जाना होगा और SDM की निगरानी में विवाद को सुलझाने के लिए बोर्ड गठित किया जाएगा व बोर्ड के अध्यक्ष SDM के अधीन कार्य करेंगे। यदि बोर्ड के फैसले से विवाद नही सुलझा तो दोनो पुनः SDM के पास जाएगे और SDM से भी विवाद नही सुलझा तो दो नो पक्ष कलेक्टर के पास जाएगे किन्तु इसके आगे का रास्ता बंद कर दिया गया है, कानुन मे लिखा है कि SDM का फैसला सिविल न्यायाधीश के समान है और कोई भी सिविल कोर्ट SDM या कलेक्टर के फैसले का संज्ञा नही लेगा। यह कैसा कानून है जो किसान को सिविल कोर्ट जाने से रोक रहा है, कृषि मंत्री जी 11 दिसम्बर को कहते है की किसान के सबसे नजदीक SDM होता है इस हेतु यह अधिकार दिया गया है किन्तु किसान के निकट तो पटवारी, सरपंच भी होते है अतः ऐसे में क्या यह अधिकार उसे दिया जाएगा ? यह कौन सा तर्क है? अभी तो आंदोलन चल रहा है और एक SDM कहते है कि किसान के सिर फोडो, ऐसे में आप उनके पास किसान को न्याय की प्राप्ति हेतु कैसे भेज सकते हो? जिस SDM के हाथ मे कानून व्यस्था की जिम्मेदारी हो ऐसे में उनके हाथ मे न्यायिक जिम्मेदारी कैसे प्रदान की जा सकती है? संविधान के अनुच्छेद 50 में इसलिए न्यापालिका और कार्यापालिका की शक्तियों मध्य दूरी तथा उंचित अंतराल रखने की बात को अंकित किया गया।

भाजपा संविधान के साथ खिलवाड़ करके देश की खेती व्यवस्था को अपनी अधीन कर अपने पूंजीपति साथी मित्रों को पोषित करना चाहती है तथा देश में एकाधिकारवाद को लागू करना चाहती है।

Jharkhand Aaj Kal

Share
Published by
Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 weeks ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

3 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

6 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

7 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

8 months ago