डॉ अजय कुमार का प्रयास रंग लाया, झारखण्ड सरकार ने माना सुझाव, खुले पार्क, स्टेडियम एवं रेस्टोरेंट

0
AddText_07-01-06.37.41.jpg

झारखंड में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई रियायतें दी गयी है। सरकार ने सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्टुरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही झारखण्ड सरकार ने स्टेडियम, जिम और पार्क खोलने की भी अनुमति दे दी है।

गौरतलब है कि विगत दिनों जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखते हुए झारखण्ड में कोविड प्रोटोकॉल के अधीन जनता के लिए पार्क, मैदान स्टेडियम खोले जाने की मांग की थी।

इसके अलावा एक और पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रेस्टोरेंट तथा होटल खोलने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में जमशेदपुर का उदाहरण देते हुए लिखा था कि 250 रेस्टोरेंट, ढाबे बंद है और उनकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है, जिस कारणवश 15000 कर्मचारी और उनके परिवार के लोग प्रभावित हो रहे हैं।

झारखण्ड में अनलॉक 5 के दौरान दी गई रियायतों में मॉर्निंग वाक एवं खेल कूद के लिए पार्क, स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी गई है, इसके साथ ही रेस्टोरेंट के व्यवसाय से जुड़े हुए लोगो को भी राहत दी गई है।

इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार ने पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार के सुझावों को गंभीरता पूर्वक लिया है। डॉ अजय कुमार का प्रयास रंग लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे