भाजपा के युवा नेता अभिषेक सिंह ने धनबाद में शुरू की अनूठी पहल, कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से पेड़ लगवाने कि की शुरुआत
भाजपा युवा मोर्चा के अभिषेक सिंह समर्थक टीम के द्वारा लगातार कोरोना काल में समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भी अभिषेक सिंह टीम के द्वारा एक अनोखी पहल की गई हैं। जो भी कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन की कमी के कारण आज इस दुनिया में नहीं है, उनके परिजनों को पर्यावरण से जोड़ने की शुरुआत की गई हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिवंगत लोगों के परिजनों से अलग-अलग जगह पर पौधे लगवाए गए और उसकी देखभाल उन्हें सौंपी गई।
यह अनोखा पहल इसलिए किया गया ताकि ऑक्सीजन की महत्व को उनके परिजन याद रखें और दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक करें। एना कोलियरी के समीप रहने वाले युवक विक्रम सिंह की मां का कोरोना से देहांत हो गया था, जिसने अभिषेक सिंह समर्थक टीम के सहयोग से पेड़ लगाया। इस दौरान विक्रम सिंह ने कहा कि आगे पर्यावरण की महत्व को लोग समझें और पेड़ लगाएं ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो जिससे किसी की जान चली जाए.
वही चासनाला के रहने वाले व्योमकेश ओझा ने भी एक पेड़ लगाया और उस पेड़ की जिम्मेवारी ली। कहा की अब पेड़ की महत्व को लोग समझ रहे हैं, पेड़ की क्या महत्व है। ऑक्सीजन की कमी के कारण मेरे ससुर जी की देहांत हो गई थी इसलिए टीम के समर्थक के साथ एक पेड़ लगाएं और इसकी देखरेख करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण हो और ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की जान न जाए.
वहीं भाजपा युवा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि हम लोगों ने एक शुरुआत की है और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 11 परिजनों से पौधे लगावाये। इस मुहिम के जरिए लोग एक तरह से पेड़ से अपनो जैसा व्यवहार करेंगे, अपने परिजनों के जयंती और पुण्यतिथि पर उस लगाए पेड़ के पास बैठ सुकून पा सकेंगे, उन्हे याद कर सकेंगे, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का काम भी होगा। अभिषेक सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.