झरिया में दिवंगत सीडीएस जेनरल विपिन रावत की याद में लोगों ने निकाली “श्रद्धांजलि यात्रा”
धनबाद: आज झरिया में कुन्नूर के हेलिकॉप्टर हादसे में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए भारत के पहले CDS बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पण करने के लिए ‘श्रद्धाजंलि यात्रा’ का आयोजन किया गया था, यात्रा झरिया के नेहरू पार्क, कतरास मोड़ से शुरू होकर झरिया बाजार,चिल्ड्रन पार्क-थाना मोड़ होतो हुए पुनः कतरास मोड़ पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देकर समाप्त हुई, जुलूस में सैकड़ो की संख्या में युवाओं में तिरंगा झंडा फहरा कर अपने प्रिय जनरल को याद किया, पूरे रास्ते मे भारत माता की जय, वन्दे मातरम, शहीदों सैनिक अमर रहे,जनरल रावत अमर रहे के नारे से झरिया गूँज उठा, भाजपा युवा नेता अभिषेक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज झरिया में कुन्नूर के हेलिकॉप्टर हादसे में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हुए भारत के पहले CDS बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पण करने के लिए ‘श्रद्धाजंलि यात्रा’ का आयोजन किया गया था।
यात्रा झरिया के नेहरू पार्क, कतरास मोड़ से शुरू होकर झरिया बाजार,चिल्ड्रन पार्क-थाना मोड़ होतो हुए पुनः कतरास मोड़ पर शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देकर समाप्त हुई,जुलूस में सैकड़ो की संख्या में युवाओं में तिरंगा झंडा फहरा कर अपने प्रिय जनरल को याद किया, पूरे रास्ते मे भारत माता की जय,वन्दे मातरम,शहीदों सैनिक अमर रहे,जनरल रावत अमर रहे के नारे से झरिया गूँज उठा,भाजपा युवा नेता अभिषेक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा में अपना सर्वाच्च बलिदान देने वाले भारत माता के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत सहित सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज हमलोगों ने ‘श्रद्धांजलि यात्रा’ का आयोजन किया है,जनरल बिपिन रावत जैसे वीर मरते नहीं अमर होते है,पीढ़ियों के हृदय में शौर्य का मशाल बन जाना अमरत्व है,राष्ट्र जनरल जैसे अमर योद्धाओं का सदैव ऋणी रहेगा, उनके परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हमेशा रहेगी,कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी पिंकू चंद्रवंसी, सनोज साव,अनीश वर्मा,बबलू रवानी,दीपक वर्मा,टिंकू साव, राजेश बाउरी,मनोज यादव,प्रीतम,राजा,साजिद आदि थे।