देश मे जनसंख्या वृद्धि के लिए आमिर खान जैसे लोग ज़िम्मेदार:- भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता

✍️ Sahil Razvil

देश में जनसंख्या वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए मंदसौर से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने एक विवादास्पद टिप्पणी में दावा किया है कि जनसंख्या असंतुलन के पीछे आमिर खान जैसे लोग हैं।

सुधीर गुप्ता रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने इस दौरान कहा कि देश में एक इंच भी जमीन नहीं बढ़ी है जबकि देश की आबादी 140 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है जो अच्छी खबर नहीं है।

गुप्ता ने कहा, “बंटबारे के दौरान, पाकिस्तान को जमीन का बड़ा हिस्सा मिला था, लेकिन तुलनात्मक रूप से कम आबादी और वह भी आबादी के बड़े हिस्से को भारत में वापस लाने के लिए मजबूर कर दिया था, अगर वह ऐसा है तो उसके बदले में कोई जमीन नहीं ली।”


‘भारतीय Perspective में बात करें तो, लोगों के नायक आमिर खान (बॉलीवुड स्टार) हैं, जिनकी पहली पत्नी रीना बच्चों के साथ और किरण राव एक बच्चे के साथ घूमने के लिए छोड़ दी गई है, जो परेशान नहीं है और तीसरी पत्नी की तलाश शुरू कर दी है,’ ‘सुधीर गुप्ता ने कहा’

सुधीर गुप्ता जाहिर तौर पर बॉलीवुड अभिनेता पर कटाक्ष कर रहे थे जो हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हो गए थे।

गुप्ता ने कहा, ‘यह विडंबना है कि आमिर खान जैसे लोगों की देश में जनसंख्या असंतुलन में भूमिका है,’ उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का दावा है कि खान जैसे लोगों के पास ‘अंडे बेचने के अलावा नौकरी के लिए दिमाग नहीं है’ सही थे।

मंदसौर से सांसद ने एक महिला का उदाहरण भी दिया, ‘सुश्री जोजो’ की आठवें बच्चे को जन्म देने के बाद फरीदाबाद में स्तन कैंसर से मृत्यु हो गई थी। सांसद ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया कि उन्हें खुशी है कि उनके आठ बच्चे दुनिया को सर्वशक्तिमान के संदेश का प्रचार कर रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रगतिशील नज़र के लिए हमें जनसंख्या नियंत्रण और लोगों की विकृत मानसिकता पर लगाम लगाने की जरूरत है।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

2 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

4 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

7 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

8 months ago

दो महान् सन्तों श्री श्री परमहंस योगानन्द और स्वामी श्री युक्तेश्वरजी के महासमाधि दिवस पर विशेष

सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…

9 months ago