पारा शिक्षकों के साथ किए जा रहे वादाखिलाफी के विरोध में सर्वसम्मति से आवाज उठाने का निर्णय पारा शिक्षक संघ की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया

0
IMG-20210711-WA0013.jpg

✍️शेखर सुमन, देवघर

देवघर: पारा शिक्षक संघ कार्यकारिणी की बैठक करो प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। आज की इस बैठक में मधुपुर शहर, मां मार्गोमुंडा सहित अन्य प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड महासचिव, सचिव उपाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के साथ किए जा रहे वादाखिलाफी के विरोध में सर्वसम्मति से आवाज उठाने का निर्णय लिया गया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एक स्वर में कहा चुनाव के समय सरकार द्वारा वादा किया गया था कि पारा शिक्षकों की समस्या के समाधान के साथ स्थाईकरण कर दिया जाएगा जो डेढ़ साल बीतने के बाद बाद भी सरकार दोबारा पारा शिक्षकों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया जबकि चुनाव के वक्त सरकार द्वारा घोषणा किया गया था कि सरकार बनते ही 3 महीना में पारा शिक्षकों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।इस बाबत सरकार द्वारा कई बार कैबिनेट की बैठक भी हुआ, लेकिन समस्या जस का तस पड़ा हुआ है जो आप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कहा कि अगर 15 अगस्त तक सरकार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण नहीं करती है तो 15 अगस्त के बाद किसी भी दिन से मधुपुर के विधायक से मंत्री हफीजुल्लाह संत एवं कृषि मंत्री बादल पत्र लेकर आवास के समक्ष पारा शिक्षक सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। बैठक में आंदोलन तेज करने का भी निर्णय लिया गया है, कहा कि पारा शिक्षकों को इतना कम मानदेय मिलता है इसमें परिवार का भरण पोषण बच्चों की पठन-पाठन कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में भीम यादव, पप्पू सिंह,गौतम सिंह, शमशेर आलम,प्रिया देवी, रविंद्र राय, इमरान अंसारी, रजा उल अंसारी, विक्रम महतो सहित दर्जनों कार्यकारिणी सदस्य मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे