पलामू के रामगढ़ प्रखंड स्थित अस्पताल….”भवन बड़ा, सुविधा नगण्य”, सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला और उनकी टीम समुचित सुविधा यहां बहाल करवाने को प्रयासरत

पलामू जिले के रामगढ़ प्रखंड में स्थित अस्पताल का भवन तो बड़ा है, लेकिन वो जैसे मरीजों को मुँह चिढ़ा रहे है। यह कहना है पलामू के सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला और उनकी टीम का….. आज उनकी टीम ने ग्रामीणों के साथ रामगढ़ स्थित अस्पताल भवन का दौरा किया। कहते हैं नाम बड़े और दर्शन छोटे यही चरितार्थ होती है इस अस्पताल पर, क्योंकि यहां भवन तो बड़ा बना हैं पर सुविधाएं नगण्य हैं।
इस कारण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को यहां काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की स्थिति खराब सड़कों और सुदूर इलाका होने के कारण और बिगड़ जाती है।
ग्रामीणों के साथ बातचीत पर उन्होंने बताया कि “यहाँ के लोग आज भी मेदिनीनगर पर छोटी-छोटी इलाजों के लिए निर्भर हैं, जो यहां से 30 km दूर है। दुर्गम रास्ते और परिवहन की समुचित सुविधा न होने के कारण ये दूरी बहुत ज्यादा नजर आती है। जबकि यहां अस्पताल भवन होने के बावजूद सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। इमरजेंसी में बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तक झोला छाप डाक्टरो के भरोसे हैं। डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर तो दूर यहां कुत्ते भी झख मारने नहीं आते।”
सुधांशु शेखर ने मुखरता से कहा ” सिर्फ मजबूत इच्छाशक्ति की कमी के वजह से कोविड के दौर में भी करोड़ों की बिल्डिंग भूत बंगला बनी हुई है। इसे हमारी टीम जल्द चालू करवा कर ही रहेगी।”
सन्नी शुक्ला ने मौके पर ही ग्रामीणों से अस्पताल की व्यवस्था बहाल करवाने का वादा किया। साथ ही ग्रामीणों से वक्त आने पर संघर्ष को तैयार रहने को कहा है।
इस मौके पर मिथिलेश राम, सिद्धार्थ प्रियदर्शी, अमित पांडेय, जिब्राइल अंसारी, राहुल कुमार चन्द्रवँशी भी उपस्थित थे।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 month ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

4 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

6 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

10 months ago