पलामू के युवाओं ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर लगाया क्षेत्रवाद का आरोप, चलाया “Wake Up Banna Gupta” Campaign

पलामुवासी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से काफी नाराज हैं। आज सुबह से ही #Wake_Up_BanaaGupta ट्विटर पर ट्रेंड करा रहे हैं, और उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वो क्षेत्रवादी हैं। उन का कहना है कि बन्ना गुप्ता जी को मंत्री बने दो साल हो चुका है परन्तु आज तक वो एक बार भी पलामू दौरा पर नही आए है, और ना ही कोई स्वास्थ्य उपयोगी योजना पलामू में दिखती है। जबकि सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले जिलों में है पलामू। ज्ञात हो यहाँ एक मेडिकल कॉलेज भी है परन्तु अनदेखी के वजह से यहाँ पर एडमिसन भी रुका हुआ है, इन सब कारणों से यहां के युवा खासा नाराज है और ट्विटर पर ट्रेंड करवाने की कोशिश में लगे है।
देखिए युवा क्या क्या लिख रहे हैं


