पलामू के युवा मॉनसून का स्वागत पौधारोपण से कर रहे, निशुल्क बांटे हजारों पौधे

0
min-AddText_06-10-01.22.39.jpg

पलामू में युवाओं द्वारा मानसून का स्वागत पौधा वितरण कर किया जा रहा है।जैसा कि पलामू का मौसम बेहद गर्म रहता है, और विगत कुछ वर्षों में पेड़ों की अंधाधुन कटाई की गई है, उसका सीधा असर पलामू क्षेत्र के जल स्तर और मौसम दोनों पर पड़ा है।सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी शुक्ला और उनकी टीम ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया है और इसके लिए इस मॉनसून में उनके द्वारा हजारों पेड़ों का वितरण किया जा रहा है, जो पूर्णतः निशुल्क है। उन्होंने इस आशय में बताया कि covid के दौर में जिस तरह ऑक्सिजन की किल्लत और महत्व लोगों को पता चला है, अब वक़्त है कि हमें पौधा रोपण कर प्रकृति का कर्ज उतारा जाए। वहीं राहुल दुबे जी ने कहा कि ‘प्रकृति के बिना जीवन अधूरा है, झारखण्ड में रहने वाले हर शख्स को प्रकृति से लगाव है, ये लगाव सिर्फ उपभोग तक नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना चाहिए।

आज सदर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, सदर सी. ओ, सदर बी. ई. ओ, कुंड मुहल्ला, पहाड़ी मुहल्ला, G.L.A कॉलेज परिसर में प्रभारी प्रचार्य सत्येंद्र सिंह, जे. एस. कॉलेज के शिक्षक कमलेश पांडेय, एवम ढेर सारे ब्लॉक कर्मी एव ब्लाक में आए सैकड़ों ग्रामीणों के बीच पौधों का वितरण किया गया। इस पौधा वितरण कार्यक्रम में सन्नी शुक्ला जी के साथ मे रणधीर तिवारी, नदीम खान परवेज अख्तर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे