झरिया : कतरास मोड़, झरिया में कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप माडा फीस के तौर पर ₹1200 रुपये नहीं देने का निर्णय ट्रक मालिकों ने लिया। एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि ट्रक हाईवा मालिको के हक के लिए होगा आर-पार की लड़ाई,राज्य सरकार के इस फैसले के विरोध में 23 फरबरी को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर दिया जाएगा महाधरना,बैठक में सैकड़ो की संख्या में ट्रक मालिक हुए शामिल,एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रबीन झा ने बताया कि लगातार हम इस फैसले का विरोध कर रहे है,यह फीस हम ट्रक मालिकों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया है,हमने हर स्तर पर वार्ता कर इसका समाधान निकालने की कोशिश की परन्तु राज्य सरकार की ओर कोई पहल नहीं की जा रही हैं इसलिए अंतिम चरण में हमने आंदोलन का रास्ता अपनाया है,क्योंकि एक तो ट्रक उधोग ऐसे ही बुरे दौर से गुजर रहा है और उसके ऊपर राज्य सरकार नित नई फैसले से ट्रक मालिकों को परेशान करने का कार्य कर रही है,विगत दिनों माडा पिन रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर बहुत परेशानी सामने आयी थी और अब ₹1200 अतिरिक्त फीस के कारण ट्रक मालिकों के ऊपर भारी मुसीबत बन पड़ी है,एक तरफ डीज़ल की कीमतों पर भी कोई बदलाव नहीं जा रहा, जबकि दूसरे राज्य की सरकार डीज़ल की कीमतों को कम कर अपने यहां उद्योग को प्रोत्साहित कर रही है,इसलिए हम ट्रक मालिकों ने तय किया है कि हम इस फैसले का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और किसी भी हल में माइनिंग एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से प्रस्तावित ₹1200 अतिरिक्त फीस का विरोध करते है और किसी भी हाल में फीस नहीं देंगे।
बैठक में मुख्य रूप से रंजीत सिन्हा,ब्रमदेव यादव,रविशंकर सिंह,उमेश यादव,शिव कुमार सिंह,बबलू अग्रवाल, आकिब खान,दीपक वर्मा,मुकेश शर्मा,बबलू रवानी,टिंकू साव आदि थे।
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…
सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…