JusticeForJEEAspirants ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI ने चलाई मुहिम, जानिए मामला
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने JEE की परीक्षा देने वाले के छात्रों के लिए ट्विटर पर #JusticeForJEEAspirants के नाम से हैशटैग चलाया। NSUI का यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर दूसरे स्थान पर रहा जिसमे लगभग 1.5 लाख ट्वीट हुए। इसमें NSUI के साथ देश के सभी राज्यो के छात्रो ने हिस्सा लिया।
NSUI की सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी हर्ष बिसारिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुन्दन ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया था कि छात्रों की जेईई मेन्स की परीक्षा को स्थगित किया जाए। देश के वैज्ञानिक व डॉक्टर्स कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी बार बार दे रहे हैं लेकिन सरकार इन चेतावनियों को दरकिनार कर छात्रो की परीक्षा करवा रही है जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। यह छात्र 18 वर्ष से कम आयु के हैं और इनके वैक्सीनेशन की अभी तक कोई नीति सरकार के पास नहीं है ऐसे में बिना गैप के परीक्षा करवाना छात्रो के जीवन के साथ साथ उनके परिवार जनों के जीवन के लिए भी खतरनाक है।