लखीमपुर हिंसा के विरुद्ध एनएसयूआई, चतरा ने कैंडल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
चतरा: एनएसयूआई चतरा जिला अध्यक्ष धीरज अंबेडकर के नेतृत्व में कल सोमवार रात्रि को लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर विरोध जताते हुए कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। श्री अंबेडकर ने कहा कि उक्त घटना ने सरकार का तानाशाही व अलोकतांत्रिक चेहरा सामने लाया है।
कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 माह से गाजीपुर बार्डर पर धरने पर बैठे है. सरकार आंदोलन के शुरुआत से ही किसान आंदोलन को दबाने के लिए किस हद तक गिर सकती है यह हम सबने देखा है.लखीमपुर नरसंहार ने सरकार और सरकार में बैठे लोगों के क्रुर चेहरे को उजागर किया है। मोदी सरकार किसान के धैर्य की और परीक्षा ले रही है। किसान मर सकता है, पर डरने वाला नहीं है। सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह , आंनद सिंह , कान्हाचट्टी शोसल मीडिया प्रभारी अजित राणा , संजीत कुमार राम , शनि अम्बेडकर , अनिल कुमार , दिनेश राणा , सोनू राणा इत्यादि लोग शामिल रहे ।