निष्ठा सिंह ने कतरास कोयलांचल का बढाया मान
देश भर के टॉप 15 मत्स्य कृषकों में चिन्हित होकर खरखरी (महेशपुर) निवासी निष्ठा सिंह ने कतरास कोयलांचल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर लाया।
गत 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य कृषक दिवस पर केंद्रीय पशुपालन मत्स्य मंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के विभिन्न मत्स्य कृषको से जुड़े और उन पर बनाये चलचित्र को देखकर देश भर के 13 मत्स्य कृषको को चिंहित किया जिसमें निष्ठा सिंह भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने एक एक कर मत्स्य पालको से बात भी की। निष्ठा सिंह ने उनसे बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के तहत पिछले वर्ष ही रंगीन मछली पालन खरखरी में शुरू की, जिसमे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस योजना के तहत 15 लाख की सब्सिडी सरकार के द्वारा मिली है और मछली पालन को और विकसित किया जा रहा। अब तक इसमें 18 लोग जुड़ चुके है और अपनी आजीविका अच्छी तरह से चला रहे।
केंद्रीय मंत्री ने निष्ठा के कार्य कुशलता और शैली की सराहना की और कहा कि इनसे और भी महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी। इस कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी मो मुजाहिद अंसारी भी मौजूद रहे।