जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बिजली संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार से किया मुलाकात

जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के कई जगहों में लचर विद्युत आपूर्ति को देखते हुए आज सांसद विद्युत वरण महतो ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात किया। सांसद के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र भी थे! अधिक्षण अभियंता के अलावा कार्यालय में विभाग के कई और वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान सांसद तथा उपस्थित वरीय पदाधिकारियों की एक अनौपचारिक बैठक हुई! बैठक में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा जर्जर हाई टेंशन तार के टूटने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए करीब एक घंटा तक चर्चा हुई! इसके अलावा भी कई और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के समाधान के लिए सांसद ने अपने सुझाव के साथ साथ विभाग के सामने कुछ गुरूत्वपूर्ण प्रस्तावों को रखा।
जैसे……

1) बहरागोडा विधानसभा के पूर्वांचल तथा चाकुलिया एवं जुगसलाई विधानसभा के पटमदा में किसानों को कृषि कार्य के लिए एग्रीकल्चर फीडर का अलग-अलग निर्माण किया जाए।
2) जिन गांवों में पूराने जर्जर तारों के बदले केबूल तार नहीं बदला गया है तत्काल उन गांवों में केबूल तार लगाया जाए।
3) बांध तथा तालाबों के ऊपर से गुजरने वाली सभी तारों को हटाकर अन्य सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाए।
4) चाकुलिया प्रखंड के बालिबांध गांव में स्थित बिजली सबस्टेशन में दो फीडर के अलावा दो और फीडर चालू किया जाए।
5) पोटका विधानसभा अंतर्गत डूमूरिया प्रखण्ड में स्थित आस्ति गांव में एक नया विद्युत सबस्टेशन का निमार्ण किया जाए।
6) चाकुलिया के नयाग्राम में निर्माणाधीन बिजली सबस्टेशन को अविलंब चालू किया जाए।
7) चाकुलिया से चालूनिया गांव एवं चाकुलिया से मानुषमूडिया में लगे 11000 की जर्जर तारों को यथाशीघ्र बदला जाए।
अधीक्षण अभियंता ने प्रस्तावित सभी बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र उचित कार्यवाही करने के लिए सांसद को आश्वस्त किया।

विगत दिनों बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भीषण बज्रपात से कई जगहों का ट्रांसफर्मर जल गया था। सांसद ने सभी जले हुए ट्रांसफर्मर की सूची बनाकर एक स्व:हस्ताक्षरित पत्र अधीक्षण अभियंता को सौंपा तथा जल्द से जल्द सभी ट्रांसफर्मरों को बदलने की बात कही। इसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने अपने बगल में बैठे घाटशिला के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार को सभी जले ट्रांसफर्मर को दो दिनों के अंदर बदलने का आदेश जारी कर दिया। दीपक कुमार ने सांसद महोदय को भरोसा दिलाया कि शनिवार तक सभी जले हुए ट्रांसफर्मर को बदल दिये जाएंगे। इस पर सांसद ने विभाग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे