धान व्यापारी से 1.70 लाख की लूट, गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र का मामला
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास कल रात धान व्यापारी से 1.70 हजार रुपए की लूट हुई है। बताया जा रहा कि पश्चिम बंगाल में धान बेचकर कारोबारी ट्रक से आया और देवरी थाना क्षेत्र के सुखलजोरिया मोड़ के पास उतरा। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी उसके पास पहुंचे और मारपीट करते हुए उसके हाथ पर चाकू से वार कर उससे रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस लूटकांड मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं।