मोदी सरकार जनता के पैसों को लूटने में सिर्फ लगी है: जीनल निकुंज गाला
देश में पेट्रोलियम पदार्थो के साथ खाद्यान्नों और अन्य आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे। पिछले मई महीने से अब तक पेट्रोल डीजल के दाम 40 बार बढ़ाए जा चुके है। इनके दाम बढ़ने से अन्य वस्तुओं के दाम पर भी खासा असर पड़ा है। ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने से हर एक वस्तु के दाम में अंतर दिखी है। इस महंगाई को लेकर कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कराती आई है। हाल के दिनों में पेट्रोल पंप पर, पेट्रोल मंत्रालय के बाहर, बैलगाड़ी और साइकिल रैली के द्वारा पुरजोर तरीके से केंद्र सरकार को इसके बारे में ध्यानकर्षण करवाया है।
इस मुद्दे पर मुम्बई कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की कार्यकारी अध्यक्ष, जीनल निकुंज गाला ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
“जनवरी 1 से जुलाई 7 के बीच, मोदी सरकार ने तेल के दामो में 69 फीसदी बढ़ोतरी करी है। सिर्फ यही नही, अप्रैल 2014 से जून 2021 के बीच केंद्र सरकार ने कुल 25 लाख करोड़ रुपयों की जनता से लूट मचाई है और ये लूट जारी हैं। वक्त रहते अगर हमने आवाज़ नही उठाई तो इस महंगाई के बोझ के तले हम और दिन बर दिन दबते रहेंगे। हमें ये भली भांति समझना चाहिए कि हर चीज़ का दाम पेट्रोल और डीज़ल निर्धारित करते है। ये शृंखला तोड़ देने की ताकत रखती है। सब्ज़ी, सामान, बस और जनवाहन का किराया, हर चीज़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय करते है। हमारे देश के आम नागरिक की आधारशीला पे वार करने के लिए मैं इस सरकार की कड़ी निंदा करती हूं।