अन्य राज्यों की तरह वैट कम कर पेट्रोल डीजल के दर झारखंड में भी कम करे हेमंत सरकार: कोयलांचल ट्रक हाईवा ओनर्स एसोसिएशन
दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की, पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में पेट्रोल 5 ₹ और डीजल 10 ₹ सस्ता कर दिया गया, उसका कोयलांचल ट्रक हाईवा ओनर्स एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह स्वागत करते है तथा केंद्र सरकार से और राहत देने की गुजारिश करते है। अभिषेक ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि इतने दिन हो जाने के बाद भी अभी तक झारखंड सरकार इसपे कोई उचित पहल अभी तक नही किया है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम राज्य सरकार (झारखंड) से मांग करते है कि जैसे अन्य राज्यों में वैट कम कर डीजल पेट्रोल के दामों को और कम किया गया है, उसी प्रकार जल्द से जल्द झारखंड में भी पेट्रोल डीजल के दाम कम करें। क्योंकि ट्रक, हाईवा ओनर्स की माली हालत बहुत खराब चल रहा है, ट्रक और हाईवा का काम बंदी के कगार पर है, ट्रांसपोटिंग कंपनी ट्रक और हाईवा मालिको का शोषण कर रहा है, तय रेट भी नही दे रहा है, अपने मन मुताबिक रेट दे रहा है। झारखंड सरकार से ये भी मांग करते है कि अन्य राज्यों के तरह झारखंड में भी प्रति किलोमीटर ट्रक और हाईवा का भाड़ा तय किया जाए।