Categories: समाचार

खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधो कुजुर नेता नहीं समाजसेवी थे : दीपक प्रकाश

आज दिनांक 12 जुलाई 2021 को नामकुम सदाबहार चौक में खिजरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की 40 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी उपस्थित थे । कार्यक्रम से पूर्व पारंपरिक रीति रिवाज से कार्यक्रम स्थल पर पूजा एवम झंडा बदली किया गया , इसके पश्चात स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर की धर्मपत्नी श्रीमती तुलसी कुजूर एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश द्वारा संयुक्त रुप से स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में कई समाजसेवी के साथ पंचायत प्रतिनिधि एवम मातृ शक्ति उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश ने कहा कि स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर खिजरी विधानसभा क्षेत्र में नेता नहीं बल्कि समाजसेवी के रूप में प्रसिद्ध थे। पूरे दिन रात जरूरतमंद की सेवा में लगे रहते थे और 40 वर्ष की उम्र में दो बार विधायक रहते हुए सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो जाती है, आज भी उनके विधानसभा क्षेत्र में उनके कर्मों के कारण लोग उन्हें याद करते हैं, उनकी ईमानदारी और कर्मठता का आज भी लोग मिसाल देते हैं। अगर उनके स्थान में कोई दूसरा व्यक्ति विधायक होता तो अपने परिवार के लिए धन-संपत्ति इकट्ठा कर लेता है परंतु स्व कुजूर ने अपने परिवार के लिए सर में छत के अलावे कुछ भी रख नहीं पाए। सात बच्चों की परवरिश अभावों में करके भी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती तुलसी कुजूर ने स्वर्गीय कुजूर के संस्कार उनमें भरे है। उनके संस्कार का ही नतीजा है आज उनके बच्चे समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।

उनकी सुपुत्री शआरती कुजूर के कार्य को देखकर लोग स्वर्गीय उमराव साधो कुजूर को याद करते हैं। उनके पिता की ईमानदारी, कर्मठता और लगनशीलता उनमें झलकती है, उनपर पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने का दायित्व है और इस दायित्व को पूरा करने में भाजपा परिवार हमेशा इस परिवार के साथ खड़ा रहेगा, उन्होंने स्वर्गीय कुजूर के साथ के कई संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कैसे वे हमेशा जनता के लिए खड़े रहते थे। उन्हें विधायक होने का कोई मान नहीं था बल्कि स्वयं को आम जनता का धांगर समझते थे । सभा को भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक बंका जी, भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह, मंजू लता दुबे, समाजसेवी लाल कालीचरण नाथ शहदेव, समाजसेवी विमल सिन्हा, स्वर्गीय कुजूर के सहयोगी रहे कमल दास गोस्वामी, आशीष ठाकुर, पिंकी खोया, खिजरी विधान सभा के सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष प्रभु दयाल बड़ाईक, मंडल के अध्यक्ष अशोक मुंडा, महामंत्री गोरखनाथ सिंह, अनीता गाड़ी,नीलम चौधरी, रंजीता सिंह, पुष्पा देवी, दिलीप महतो, मनोज सिंह, सुनील कछप,किस्टो कुजूर, जयपाल हजाम, सोनी हेमरोम, बेला एक्का, रीना कुजूर इत्यादि ने किया। सभा का संचालन सुजीत सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन आरती कुजूर ने किया।

Jharkhand Aaj Kal

Recent Posts

गीता का कालातीत ज्ञान (गीता जयन्ती पर विशेष)

भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…

1 week ago

क्रियायोग की सरिता में डुबकी लगाने के लिए प्रोत्साहन (श्री श्री लाहिड़ी महाशय की 196वीं जयंती पर विशेष)

“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…

3 months ago

बजट पर किया कटाक्ष, तो पूर्व भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी को लोग कहने लगे भला बुरा, फिर कुणाल ने दिया करारा जवाब

आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…

5 months ago

एक ज्ञानावतार का हृदय(श्री श्री स्वामी श्रीयुक्तेश्वर गिरि जी का 169वां आविर्भाव दिवस)

“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…

8 months ago

ढुलू महतो अब लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, धनबाद से बने भाजपा के उम्मीदवार

बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…

9 months ago