डेढ़ साल से निलंबित पड़े मामले को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने मात्र एक घन्टे में कराया निदान, परिजनों ने जताया आभार
पिछले डेढ़ सालों से बहरागोड़ा अंतर्गत खंडामौदा पंचायत निवासी सुधीर श्यामल जी ने राशन के लिए अपना डीलर परिवर्तन करवाने का आवेदन दिया था।लेकिन स्थानीय विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक इसको ठंडा बस्ते में डाल कर रखा गया था । इसकी जानकारी जैसे ही नम्या फाउंडेशन के सदस्य पूर्णेन्दु पात्र जी को मिली तो उन्होंने आवेदन की जानकारी वाले कागजात के साथ ट्वीट कर इसकी जानकारी पुर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी एवं जिला के उपायुक्त सूरज कुमार को दी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए कुणाल षाड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम के ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी से इस संबंध में बात की। 1 घंटे के अंदर ही विभाग द्वारा सुधीर श्यामल का राशन आपूर्ति डीलर को बदला गया और कुणाल षंडगी को इसकी ऑनलाइन कॉपी और सूचना दी गई जिसको अपने ट्विटर पर पूर्नेदु पात्र के साथ साझा किया।
राशन डीलर परिवर्तिन होने की ख़ुशी में परिजनों के द्वारा पुर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार प्रकट किया।