सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी

0
IMG-20220424-WA0002

जमशेदपुर: रविवार को ब्रह्माकुमारी, जमशेदपुर द्वारा ‘अमृत महोत्सव सड़क सुरक्षा : जीवन रक्षा’ अभियान के अंतर्गत आयोजित मोटरसाइकिल जागरूकता रैली का उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिल चैंपियन अवतार सिंह उपस्थित हुए।

इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि हमारे देश में सड़क दुर्घटना के कारण रोज हजारों मौतें होती है। तो हमें सबसे पहले सड़क में चलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उसे हमें पालन करना चाहिए एवं यह जागरूकता अभियान के तहत शहर में बहुत सारे लोग जागरूक होंगे एवं सड़क अधिनियम के तहत जो नियम बनाए गए हैं उसे हम पालन करेंगे।

ब्रम्हाकुमारी के सदस्यो द्वारा अतिथियों को सड़क सुरक्षा जैकेट एवं बाबा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा जागरूकता रैली आज से 14 दिन तक पूरे जमशेदपुर शहर में एक जागरूकता अभियान रैली चलाएगा आज सभी अतिथियों ने एवं ब्रह्माकुमारी के दीदी गण के साथ मिलकर झंडा दिखाकर यह अब जागरूकता अभियान रैली को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे