पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो के एमजीएम थाना के सुदूर क्षेत्र पिपला के बगलडुबा डैम में रविवार सुबह बिजली का तार टूटकर गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो गई थी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने आज उक्त सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया और श्राद्धकर्म के लिए उन्हे राशन सामग्री मुहैया कराई। गुरुवार शाम तेज़ बारिश के बीच कुणाल षाड़ंगी संग भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद, विमल बैठा, विकास सिंह सहित साकार संस्था के बंटी गुप्ता एवं अन्य भी मौजूद रहें। कुणाल षाड़ंगी हालांकि काफी समय तक बारिश रुकने का इंतेज़ार करते रहें। लेकिन मौसम की ज़िद पर कुणाल षाड़ंगी की सेवा भावना हावी हो गई। उन्होंने कहा ‘कमिटमेंट इज़ कमिटमेंट’। भाजपाई साथियों संग पहुँचकर शाम को उन्होंने मृतकों के परिजनों को राशन सामग्री सुपुर्द किया। कुणाल ने साकार संस्था के बंटी गुप्ता के सहयोग से परिवारों को 50 किलो चावल और 50 किलो आटा दिया गया। मौके से ही पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्य के ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से बात करते हुए आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया में तेज़ी लाने का आग्रह किया। मालूम हो कि करंट की चपेट में आने से वहाँ नहा रही वृद्धा फूलोबाला महतो (60), कमल महतो (15), उसके भाई विमल महतो (12) और रोहित महतो (13) की मौत हो गई है। घटना में 17 वर्षीय सचिन महतो आंशिक रूप से चपेट में आया। उसे ग्रामीणों ने बचाया। वहीं एक गाय की भी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया था। कुणाल षाड़ंगी ने इस अप्रिय घटना पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों को टीकाकरण पर जागरूक किया गया और मॉस्क का भी वितरण किया गया।
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…
सहस्राब्दियों से भारतवर्ष की पवित्र भूमि को अनेक महान् दिव्य आत्माओं के चरणों के स्पर्श…