तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर परिवार को घर बनाने के लिए एस्बेस्टस की मदद पहुंचाई कुणाल महतो ने

0
min-IMG-20210702-WA0006.jpg

पिछले कई महीनों से बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत बरहागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा ग्राम निवासी गांधी पातर अपने परिवार के साथ तिरपाल के छत के नीचे जिंदगी व्यतीत कर रहे थे। आर्थिक तंगी के कारण ऐसी जिंदगी जीना उनकी मजबूरी थी। भाजपा के युवा नेता राकेश पात्र ने सांसद विद्युत वरण महतो जी के पुत्र सह युवा समाजसेवी कुनाल महतो को पातर के वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा घर बनाने के लिए हर संभव मदद करने के लिए आग्रह किया था। इस पर कुनाल महतो विगत गुरूवार को पानीपाड़ा पहुँच कर गांधी पातर और उनके परिवार से मुलाकात की तथा उन्हें घर बनाने के लिए अपने नीजि स्तर से 20 एस्बेस्टस दिये। कुनाल ने कहा जरूरत पड़ने पर फिर से मदद की जाएगी!
मौके पर भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, युवा नेता चंदन सिट, राकेश पात्र ओबीसी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सत्यजीत घोष, तपन पैरा,राजेश पात्र, श्याम दे, संजय राउत, हरिपद तराई, अलीन दुबे, शिव शंकर दास, शंभू नाथ बेरा, सुखेंन दास, अमलेंदु खाटुआ,देवदास पात्र, विष्णु पद दे, बिनय कांति दास, प्रहलाद पात्र, मधुसूदन पात्र, गोविन्द पात्र, सुधांशु पातर, अजीत दुबे,अरुण दे,दुलाल पात्र, बिप्लव दास,उमाकांत तराई, पुरूषोत्तम दे, गगु सिंह, एकादशी दे, रबिन दे, मंगल चंडी सीट, विश्वजीत पातर,चंदन पातर,आनंद कुंडू,मधुसूदन दास,मदन दास, स्वपन पातर,आशीष दास,संकर बेरा,पिनाक पानी दुबे,शिबू पात्र तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे