जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के पुत्र सह युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने धुलियपाड़ा पहुँच कर गाँव वालों के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

0
min-AddText_08-09-10.42.42.jpg

आज विश्व आदिवासी के अवसर पर सांसद पुत्र युवा समाजसेवी कुणाल महतो पहुंचे बहरागोड़ा पूर्वांचल के कुमारडूबी स्थित धुलियपाड़ा गाँव, जहां ग्रामीणों ने अंगवस्त्र देकर पूरे गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।

आदिवासी युवाओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर धुलियपाड़ा जाहेरथान के परिसर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया था। कुणाल ने जाहेरथान के परिसर में वृक्षारोपण कर इस ऐतिहासिक दिन पर ग्रामीणों के साथ विश्व आदिवासी दिवस काफी उत्साह के साथ मनाया। कुणाल ने शुभकामनाएं देते हुए सभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा मैं आपके बीच उपस्थित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, आज का दिन मेरे लिए यादगार दिन है। उपस्थित लोगों ने अपनी- अपनी समस्याओं से कुणाल को अवगत कराया । कुणाल ने भी यथासंभव समस्याओं को निदान करने के लिए लोगों आश्वस्त किया।


मौके पर भाजपा नेता कुमार गौरव पुष्टि, पंचानन मुंडा, मानस बेरा, रवींद्र मुंडा, चंदन सिट, अभिजीत बाग, नारायण राना, बिल्लू मान्ना, अभिजीत कुईला, राकेश पात्र, अनुजीत जाना, श्याम दे, संजय राउत, सत्यवान बेरा, शंकर बेरा, हरि सोरेन, भूपेन चंद्र सोरेन, चैतन मुर्मू, बागराई मुर्मू, रामचंद्र सोरेन तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे