भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर मर्सी हॉस्पिटल ने दिखाई मर्सी, और परिजन को मिला पार्थिव शरीर
सोनारी खुटाडीही निवासी पार्वती मोहाली का तबीयत बिगड़ने के कारण विगत कुछ दिनों से मर्सी हॉस्पिटल में इलाजरत थे। उनको बेहतर इलाज के लिए उनके परिवार द्वारा अत्यंत गंभीर अवस्था में मर्सी हॉस्पिटल में दाखिला कराया गया था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनका कुल चिकित्सीय शुल्क 33,000/- हो गया था। इस कोरोना काल में परिवारवाले काफी प्रयासों के बाद अस्पताल में 10,000/- जमा कर पाए थे तथा बाकी के 23,000/- रुपया परिवार से किसी भी हालत में बंदोबस्त नही हो पा रहा था, कि बकाया रकम जमा कर शव को घर ले जा सके।
इसकी जानकारी भाजपा बिरसानगर मंडल के कार्यालय मंत्री बापन जी के द्वारा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को दी कि परिवारजन पैसे के अभाव में पार्थिव शरीर घर नहीं ले जा पा रहे हैं।
पूर्व विधायक कुणाल षडंगी की पहल पर मर्सी हॉस्पिटल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार को शव सुपुर्द किया। परिवार वालों ने इस नेक काम के लिए कुणाल षाडंगी जी का शुक्रिया अदा किया है।