पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 52,000/- रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ
गालूडीह के रहने वाले डालिया कर विगत कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत थी। इलाज़ के दौरान उनका कुल बिल 1,02,000/- रुपये हो गया था। परिजनों ने दूसरे से उधार लेकर किसी तरह कुल 50,000/- रु ही जमा किए थे और शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ थें। जिसके कारण परिजन उन्हें तीन दिनों से अस्पताल से घर नहीं ले जा पा रहे थे। परिजनों ने सहयोग के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 52,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया।
परिजनों ने इस नेक काम के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।