कोयलांचल ट्रक हाइवा ओनर्स एसोसिएशन की बैठक झरिया के कतरास मोड़ में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण झा और संचालन महासचिव अभिषेक सिंह ने की। बैठक में सैकड़ो की संख्या में ट्रक मालिक झारखंड सरकार के माइनिंग विभाग के निर्णय के विरोध में जुटे थे। ट्रक मालिकों के बैठक में विगत दिनों माइनिंग विभाग की ओर से पार्टी के E-waybill जनरेट होने के 2 घंटे के भीतर लोकल गंतव्य तथा बाहर के लोड गाड़ी को 10 घंटे का मात्र समय दिया जा रहा उस समय के उपरांत कोई भी गाड़ी अगर खनन विभाग पकड़ता है तो मालिकों पर कारवाई करता है। एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि माईनिंग चालान की समय की वैद्यता की अवधि मात्र दो घंटा होने से कई तरह की परेशानियों से ट्रक ऑनर्स को गुजरना पड़ रहा है। चूकि माईनिंग चालान के समय की वैद्यता की अवधि दो घंटा होने के कारण माईनिंग एरिया पार करके चेक पोस्ट से बाहर होने में ही दो घंटे का समय बित जाता है। चूंकि धनबाद शहर में हर एक जगह जाम एवं रात्रि 11.00 बजे तक नो इन्ट्री होने कारण समय पर गाड़ी पास नहीं हो पा रहा है, जिससे की गाड़ी आनर्स का गाडी संबंधित सारा पेपर सही होने के बावजूद भी माईनिंग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रक मालिक पर मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है एवं ड्राईवर को जेल भेज दिया जा रहा है जो कि विधि पूर्वक नही है। कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि हम जिला प्रशासन से निवेदन है कि उपरोक्त सारे परेशानी को देखते हुए सारे ट्रक मालिक के तरफ से निवेदन है कि माईनिंग के चालान की समय कि वैद्यता को दो घंटे से बढ़ाकर E-Way Bill की तरह 24 घंटे करने की कृपा करें, जिससे की ट्रक ऐशोसिएशन के ऑनर्स को उपरोक्त कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने की,बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रंजीत सिंह,ब्रमदेव यादव,समीर अग्रवाल, रविशंकर सिंह,नवीन पंडित, उमेश यादव,मनोज साव, टिंकू,बबलू रवानी,संजय सिंह,विकाश प्रसाद,योगेंद्र यादव,विकाश सिंह,सुनील मोदी आदि थे।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…