कोडरमा उपायुक्त ने आज जिले में शुरू किया “हमारी पंचायत, हमारी जिम्मेदारी” अभियान

कोडरमा ज़िले की हर एक पंचायत के अर्हता वाले व्यक्तियों को शतप्रतिशत टीकाकरण करने और भविष्य में पंचायत को कोरोना मुक्त रखने हेतू आज कोडरमा उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने जनप्रतिनिधियों एवं आम जनों के सहयोग से ‘हमारी पंचायत हमारी जिम्मेदारी‘ नाम से अभियान शुरू किया। इसके अंतर्गत ग्रामीण लोगो के बीच टीके को लेकर गलत अफवाहों , आशंकाओं एवम भ्रांतियों को दूर करना प्राथमिकता में होगी। इस अभियान में जिला स्तर के पदाधिकारी नोडल के रूप में जिम्मेदारी निर्वहन करेंगे और टीकाकरण चौपाल का आयोजन करेंगे, वहीं पंचायत के प्रधान, विभिन्न गांवों के प्रबुद्ध जन, शिक्षक, आदि पंचायत स्तरीय समिति का गठन कर कार्य करेंगे। घर-घर सर्वे कराना, मतदाता सूची और टीकाकरण रजिस्टर के माध्यम से टीका नहीं लिए हुए व्यक्तियों की सूची बनाना और उन तक पहुंचना ताकि वैसे व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए समझाया जा सके, जागरूक किया जा सके। गांव में टीका लिए हुए व्यक्ति, समिति के सदस्य आदि लोगों को समझाएंगे और टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव की आवश्यक उपाय जैसे समय-समय पर हाथ धोना सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल करना समय पर जांच करवाना और निबंधित चिकित्सकों से ही इलाज करवाना जैसे चीजें बताई जाएंगी इसके लिए एक शपथ पत्र भी तैयार हुई है और लोगों को इन सब बातों को अनुसरण करने और कराने के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप पसंद करेंगे