जल्द से जल्द जेटेट का आयोजन करवाए राज्य सरकार :- आनंद कुमार, सदस्य, प्रशिक्षित शिक्षक संघ
प्रशिक्षित शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य आनंद कुमार ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत राज्य सरकार को प्रत्येक वर्ष टेट का आयोजन करना है परंतु यह दुर्भाग्य है की झारखंड गठन के 21 वर्ष होने पर भी अभी तक मात्र दो बार ही जेटेट का आयोजन हुआ है प्रथम बार 2013 एवं दूसरी बार 2016…….. शिक्षक बनने का सपना लेकर समाज में परिवर्तन की चाह रखने वाले युवा सरकार के उदासीन रवैए से बेहद उदासीन नजर आ रहे हैं। सरकार को लंबे समय से लंबित इस परीक्षा को जल्द से जल्द आयोजन कराना चाहिए। वर्तमान समय किस कठिन दौर में भी राजस्थान यूपी-बिहार जैसे बड़े राज्य परीक्षाओं का आयोजन को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं परंतु झारखंड सरकार के द्वारा इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं देना सरकार की उदासीनता को दिखाता है। शिक्षा मंत्रालय के द्वारा निर्देशित प्रत्येक 30 बच्चों के लिए एक योग्य शिक्षक की आवश्यकता है परंतु झारखंड की स्थिति इस मामले में बेहतर नहीं है। राज्य ने शिक्षा की दशा व दिशा सुधारने के लिए सरकार को योग्य शिक्षकों की भर्ती करनी चाहिए।
प्रशिक्षित शिक्षक संघ की प्रमुख मांगे :-
आगामी शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया से पहले सरकार जे टेट का आयोजन करें क्योंकि 2016 से वर्तमान समय तक 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करके बेरोजगार बैठे हुए हैं l
आज पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर झारखंड भी सीटेट को जे टेट के समतुल्य मानते हुए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में शामिल करें!