NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों के विभिन्न मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय में 4 घंटे तक की तालाबंदी, कुलपति ने दोनो मांगे मानी।
कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के 2 सूत्री मांग कॉलेज की फीस एवं फॉर्म ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन दोनो मोड में जमा करने एवं लेट फाइन फीस माफ करने को लेकर रांची विश्वविद्यालय में 4 घंटे तक तालाबंदी की गई एवं प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि मांगो को लेकर इंदरजीत सिंह ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। आज सुबह 11 बजे से झारखंड के विभिन्न जिलों से कॉलेज के छात्र पहुँचे एवं प्रदर्शन किया। 4 घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। प्रतिनिधि मंडल को बात करने के लिए बुलाया गया।
सभी बातों को सुनने के बाद यूनिवर्सिटी की कुलपति , परीक्षा नियंत्रक एवं सीनियर पदाधिकारी ने फैसला लिया एवं दोनो मांगो को मान लिया। कुलपति ने कहा कि ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनो मोड में परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकते है एवं किसी भी छात्र को लेट फाइन फीस नही लगेगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का धन्यवाद किया एवं कहा कि ये छात्रों की जीत है एन.एस.यू.आई कि जीत है। एन.एस.यू.आई हमेसा छात्र हिट में लड़ाई लड़ते आयी है एवं आगे भी लड़ते रहेगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, प्रणव सिंह, आकाश रजवार, राहुल महतो, अभिषेक, अकेश, सचिन, अमरजीत, चंदन एवं डोरंडा कॉलेज के छात्र मौजूद थे।