अनित कुमार सिंह, झारखंड
रांची के मोराबादी मैदान में पिछले 24 दिनों से धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मियों से आज मिले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, उन्होंने संविदा पर नियुक्त हुए इन सहायक पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद कहा कि सरकार इनकी मांगो को पूरा करे अन्यथा इनके साथ हम भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने इस दौरान प्रेस से बात करने के दौरान कहा कि और असंवेदनशील हेमंत सरकार को आदिवासी मूलवासी बच्चों की भी परवाह नहीं है। सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है, पांच लाख नौकरी का वादा तो दूर जिनको नौकरी मिली हुई है वह भी ये छीन रहे हैं।
शाम को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री ने सहायक पुलिसकर्मियों का झारखंड पुलिस में समायोजन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा, जिसमे उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार से अपील है कि संवेदना के साथ उनकी मांगों पर जरूर विचार करें।
उन्होंने पत्र में पुलिस पदों में होने वाली नियुक्तियों में सहायक पुलिस कर्मी को प्राथमिकता देने की बात कही है, साथ ही सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा पूर्व की भांति तत्काल में लेने और मानदेय में प्रतिवर्ष निश्चित अनुपात में वृद्धि करने की गुजारिश भी की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जिन 5 सहायक पुलिस कर्मियों की मौत हुई है उन्हें सरकार मुआवजा/ राहत राशि अवश्य प्रदान करें।
उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में नक्सल गतिविधियों में आई बड़ी कमी में इन सहायक पुलिसकर्मियों का योगदान प्रमुख रहा है। सरकार को संवेदनशील होकर इनकी मांगों पर अवश्य विचार करना चाहिए।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…