रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना की धीमी गति पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की।
श्री प्रकाश ने कहा कि यह सरकार विकास विरोधी सरकार है। इसे राज्य के विकास कार्यक्रमो से कुछ भी लेना देना नही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार अपनी कोई योजना बनाती नही और केंद्र की सहायता से चलने वाली योजनाओं को भी ठीक ढंग से संचालित नही करती।
कहा कि केंद्र की योजनाओं को लटकाना और भटकाना हेमंत सरकार की नीयत में शामिल है।
श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड में पीने के पानी की समस्या पुरानी है। लोग चुवां तालाब के पानी पीने को मजबूर हैं। महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी दूरी तय करके पीने का पानी लाना पड़ता है। ऐसे में मोदी सरकार की हर घर नल जल योजना राज्य केलिय वरदान साबित होगी। परंतु दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सरकार इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल रखी है।
उन्होंने कहा कि अबतक अधिकतम 17 प्रतिशत घरों तक योजना को पहुचना इस लापरवाही को उजागर करता है।
कहा किराज्य केकई जिलों में यह योजना 10 प्रतिशत तक ही धरातल पर उतरी है।
श्री प्रकाश ने योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आग्रह किया।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…