झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने हेतु कक्ष आवंटित किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व रांची के वर्तमान विधायक सीपी सिंह ने हेमन्त सोरेन सरकार और विधानसभा अध्यक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र की मंदिर है बावजूद हेमन्त सरकार ने एक विशेष समुदाय को घ्यान में रखते हुए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पूजा इबादत सबका अधिकार है। भाजपा सर्वधर्म सम्भाव पर विश्वास रखती है लेकिन एक विशेष समुदाय के वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण करना लोकतंत्र की हत्या समान है।
विधानसभा भवन में मंदिर नहीं बना तो भाजपा करेगी सड़क से सदन तक आंदोलन, सीपी सिंह ने कहा कि भाजपा किसी के इबादत का विरोध नहीं करती किन्तु एक समुदाय को केंद्रित करते हुए कक्ष आवंटन करना तुष्टीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि लगभग 78 विधायक व सैकड़ों कर्मचारी हिंदुत्व के साथ जुड़े हैं। इन सभी की भावना का ख्याल रखते हुए बजरंग बली की एक मंदिर का निर्माण कराया जाए और एक विशाल मूर्ति स्थापित कराया जाए। बजरंग बली से विधायकों को शक्ति भी मिलेगा साथ ही भक्ति भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि फंड के लिए रोना रोने वाली हेमन्त सरकार में यदि मंदिर बनाने की हिम्मत नहीं है तो वे स्थल प्रदान करे, भाजपा बनाएगी मंदिर। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर नहीं बना तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति बर्दास्त नहीं करे
गी।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और रंजीत चन्द्रवंशी भी उपस्थित थें।
भारत के बच्चों ने अपने बचपन में जितनी भी कहानियां सुनी हैं, उनमें से महाभारत…
“पौराणिक कथाओं में जिस प्रकार गंगा ने स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरकर अपने तृषातुर भक्त…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज भाजपा की आगामी 20 सितंबर…
आज केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। जिसमें मिडिल क्लास को…
“मैं तुम्हें अपना अशर्त प्रेम प्रदान करता हूँ,” अपने निर्मल प्रेम के इस शाश्वत वचन…
बाघमारा के भाजपा विधायक, कोयलांचल के युवाओं के चहेते, गरीबों की आवाज के नाम से…